Turtle Keeping In India, Legal & Illegal Sides.

जैसा की आप और हम जानते हें की टर्टल या ऐसे कई रेपटाइलस को रखने को लेकर आपके और हमारे, सभी के मन में ये सवाल रहता ही हे की क्या टर्टल रखना लीगल होगा या कोई समस्या खडी न हो जाए | टर्टल को लेकर ये सवाल सामान्यतः हर वो इन्सान सोचता हे जो भारत में रहता हे और टर्टल पालना चाहता है,असल में ऐसा नहीं हे !क्या RED EARED SLIDER भी गैर-कानूनी है ? 
हालाँकि वाइल्डलाइफ एक्ट 1972 में इसके लिए कुछ नहीं बेचना या घर में रखना गैर-कानूनी घोषित क्या RED EARED SLIDER भी गैर-कानूनी है ? 
हालाँकि वाइल्डलाइफ एक्ट 1972 में इसके लिए कुछ नहीं शामिल किया गया है |
1. Audithia Turtle (Pelochelys Bibroni)

2. Terrapin (Batagur baska)

3. Eastern Hill Terrapin (Melanochelys tricarinata)

4. Ganges Soft-shelled Turtle (Trionyx gangeticus)

5. Green Sea Turtle (Chelonia Mydas)

6. Hawksbill Turtle (Eretmochelys Imbricata Inlscata)
7. Indian Soft-shelled Turtle (Lissemys Punctata Punctata)
8. Kerala Forest Terrapin (Hoesemys Sylratica) Also known as Cochin forest cane 
turtle,

9. Lathery Turtle (Dermochelys Coriacea)

10. Logger Head Turtle (Caretta Caretta)
11. Olive Back Logger Head Turtle (Lepidochelys Olivacea)

12. Peacock-marked Soft-shelled Turtle (Trionyx Hurum)

13. Sail terrapin (Kachuga Kachuga)


14. Spotted black Terrapin (Geoclemys Hamiltoni)
 

और इनके अतिरिक्त हमारे आस पास पाए जाने वाले सामान्य कछुवे जैसे 
(Indian Start Tortoise, Indian Tent Turtle, Roof Turtle) 
भी वन विभाग द्वारा बैन हे अतः इन कचुवो के साथ पकडे जाने 
पर जुरमाना तथा कैद का प्रावधान हे | 
सिर्फ कही और सुनी बातों पर न जाकर हम ये पता करें की भारत में टर्टल की कौन-कौन सी प्रजातियाँ भारतीय वन विभाग (forest department of India) के तहत संरक्षित की गई हे और उन्हें पालने या उनका व्यापर करने पर रोक लगा कार कानूनन दंड का प्रावधान रखा हे जो की INDIAN WILDLIFE ACT 1972 द्वारा जारी इस PDF FILE के पेज नंबर 49 देख सकते हैं |


क्या RED EARED SLIDER भी गैर-कानूनी है ? 

हालाँकि वाइल्डलाइफ एक्ट 1972 में इसके लिए कुछ नहीं
कहा गया है अतः गैर-कानूनी होने न होने पर पक्के तौर पर कुछ 
कहा सुना नहीं गया है अतः इसे रखने पर कोई रोक तो नहीं जताई 
गई है | 
कुछ एक्सपर्ट्स और पेट शॉप ओनर्स की माने तो सिर्फ भारतीय प्रजाति के कछुवो को संरक्षित किया गया है और बेचने या पालने पर रोक लगई गई हे अतः red eared slider एक native american प्रजाति से हे तो इसके गैर-कानूनी होने के कोई  प्रमाण नहीं है | आप क्या सोचते हैं ? 
अपने विचार ज़रूर लिखें |

Comments

  1. मेरी यही सोच है कि कछुआ बहुत ही धीरे धीरे चलता है अगर कभी सड़क पर आ जाए तो उसकी जान को खतरा हो सकता है उसकी जान बचाने के लिए अगर उसको घर ले आए तो under Forest animal protect Act के तहत हम कछुए अपने घर रख सकते है ।

    ReplyDelete

Post a Comment